Sunday, January 19, 2014

प्रताप सिंह बाजवा २० को बरनाला में


बरनाला - पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा २० जनवरी को दोपहर १२ बजे नजदीकी गांव ठीकरीवाला में मनाई जा रही शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला की बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह मान ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सीएम बीबी रजिंदर कौर भट्ठल, सांसद विजयइंदर सिंगला, विधायक केवल सिंह ढिल्लों, विधायक बीबी हरचंद कौर घनौरी, मोहम्मद सदीक, सुरिंदरपाल सिंह सिबिया आदि भी मौजूद रहेंगे।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>