नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच के आदेश जल्द ही दिए जाएंगे। शनिवार को उन्होंने कहा- 'मैंने आज दिनभर कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी फाइलें ही पलटी है। दो दिन से जल बोर्ड की फाइल देख रहा था। थोड़ा इंतजार करिए फिर कांग्रेस वाले भी पछताएंगे कि क्यों किया था समर्थन'।
केजरीवाल ने कहा कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। साथ ही दोहराया कि सोमवार को दिल्ली सरकार तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर धरने पर बैठेगी। केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव लडऩे को लेकर भी रुख साफ किया। बोले- 'मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लडऩे की नहीं है। लेकिन यदि पार्टी फैसला करेगी तो मैदान में उतरूंगा।' यह पूछे जाने पर कि क्या वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? केजरीवाल ने कहा- 'मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तो क्या मंत्री तक नहीं बनना चाहता।' इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी छोटे राज्यों का समर्थन किया है। पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि पार्टी तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले के साथ है।