Wednesday, May 7, 2014

जो रामदेव का सिर काट लाएगा, उसे दूंगा 1 करोड़'

'जो रामदेव का सिर काट लाएगा, उसे दूंगा 1 करोड़'
अमृतसर। बाबा रामदेव भले ही राजनीत के नए-नए आसन आजमा कर जनता को देश ह‍ित का संदेश देना चाह रहे हों, पर बीते कई महीनों से उनकी जुबान सिर्फ फिसल ही नहीं रही है बल्क‍ि विरोध‍ियों को भद्दी भी लग रही है।  पंजाब के होशियारपुर से बीएसपी कैंडिडेट भगवान सिंह चौहान ने योग गुरु रामदेव के सिर पर एक करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है। चौहान रामदेव के उस बयान ने नाराज हैं कि राहुल गांधी दलितों के घर हनीमून मनाने जाते हैं। रामदेव के खिलाफ सिखों के गुरु गोबिंद सिंह के अपमान का भी मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें- कुमार का कोहराम एक फोटो सामने आई है जिसमें रामदेव सोफे पर बैठे हैं और सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का फोटो उनके नीचे रखा है। बीएसपी वर्कर्स ने रविवार को होशियारपुर में रामदेव का पुतला फूंका। तभी चौहान ने ऐलान किया कि जो उन्हें योग गुरु का सिर लाकर देगा, उसे वह एक करोड़ रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि रामदेव ने अपने बयान से पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है। सोमवार को चौहान ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने दावा किया कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी रामदेव को फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका ऐलान पार्टी लाइन से हटकर नहीं है। होशियारपुर के डेप्युटी कमिश्नर तनु कश्यप ने जिला एसएसपी को इस बारे में संज्ञान लेने और तुरत कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है। हालांकि अपने 'एक करोड़ी' बयान पर बीएसपी उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान अभी तक कायम है

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>