Thursday, April 2, 2015

जिसके ह्रदय मे गरीबो के लिये दर्द, वही गरीबी दूर कर सकता है:- तरूण चुग कांग्रेस द्वारा गरीबी हटाओ के नारो से गरीबो को छला गया है:9 चुग


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री श्री तरूण चुग ने 4यान जारी कर कहा कि आजादी के बाद ६० साल से अधिक कांग्रेस स8ाा मे रही लेकिन गरीबो के लिए कुछ नही किया। देश से गरीबी दूर नही हुई, अगर दूर हुई है तो काग्रेंस के नेताओ की गरीबी दूर हुई और उनके आस9पास के घन्ना सेठो की गरीबी दूर हुई है। श्री चुग ने कहा कि गरीबी वही दूर कर सकता है जिसके ह्रदय मे गरीबो के लिये दर्द हो, गरीबी वही दूर कर सकता है जिसने खुद गरीबी देखी हो। देश की जनता ने ऐसे ही व्य1ित को प्रधानमंत्री बनाया है जो चाय बेचते9बेचते इस पद तक पहुंचा है और खुद गरीबी देखी है, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के प्रतिनिधि है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार गरीबों और पिछड़ों के हित मे काम करती है। आजादी के ६६ साल बाद भी ४० प्रतिशत परिवार ऐसे थे जिनके पास बैंक खाता नही था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा ने दस माह के भीतर गरीब परिवारों के १३ करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुलवाकर गरीबों के घरो की मु2यधारा मे लाने का काम किया है। श्री चुग ने कहा कि जो कार्य कांग्रेस के शासनकाल मे नही हुआ वो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने कई नई योजनाओ की शुरूआत कर उसे पुरा करने का मार्ग प्रशस्त किया है। आने वाले समय मे  देश मे २४ घंटे बिजली आपूर्ति के लिए दीनदयाल उपाध्याय बिजली योजना शुरू की है। इसके अलावा पढ़े लिखे युवाओ को रोजगार दिलाने, कौशल विकास के माध्यम से युवाओ की आय बढ़ाने, गांवो, कस्बों और शहरो मे स्वच्छता रखने और किसानो के खेतो तक पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैसे कार्यक्रम मोदी सरकार ने शुरू किये है। चुग ने कहा कि काग्रेंस के कार्यकाल मे हुए भ्रष्टाचार के कारण काग्रेंसी नेता २जी स्पै1ट्रम और कोयला घोटाले मे अरबों9खरबों रूपये खा गये। मोदी सरकार ने गरीबों के हित मे स्पै1ट्रम और कोयला की नीलामी का फैसला किया। अभी तक तीस प्रतिशत ही नीलामी हुई है और तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक रूपये सरकारी खजाने मे आ गये है। श्री चुग ने कहा कि मोदी सरकार ने मुद्रा बैंक की स्थापना की घोषणा कर एक बड़ा काम किया है। आज बड़े9बड़े उद्योगों को तो असानी से लोन मिल जाता है लेकिन गरीबो को कोई लोन नही देता। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मुद्रा बैंक योजना शुरू की है जिसके तह्त कोई भी गरीब व्य1ित पांच हजार रूपये से पांच करोड़ रूपये तक का लोन ले सकता है। जो व्य1ित छोटा सा ठेला चलाता है उसे भी लोन मिलेगा और जो रि1शा चलाता है उसे भी लोन मिलेगा। अगर किसी गरीब युवा को दुकान खोलनी है तो उसे भी पांच लाख रूपये लोन मिलेगा। श्री चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मां गंगा को अविरल और शुद्ध बनाने का काम भी शुरू किया है। वह ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होने जनता से मिले उपहारों की नीलामी करवा कर ४२ करोड़ रूपये नमामि गंगे कार्यक्रम मे देने का अविस्मरणीय कार्य किया है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>