Wednesday, July 28, 2010

लापता विदेशी पैराग्लाइडर का शव मिला...


kangra me dholadhaar पालमपुर की ऊपरी पहाड़ियों में एक पैराग्लाइडर का शव मिला है। शव मिलने की सूचना एक चरवाहे ने पुलिस को दी। पुलिस शव को लाने की तैयारी में जुट गया है। शव तक पहुंचने में दो दिन तक पैदल रास्ता तय करना होगा। इसके लिए पुलिा पर्वतारोहियों की मदद लेने पर विचार का रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह शव किसका है, लेकिन शव के आसपास पैराशूट और अन्य सामान मिला है।
- बीड़ से हुआ था लापता...
माना जा रहा है कि यह शव एक साल पहले लापता हुए का हो सकता है। झंझारडा (बंदला) गांव का सरन दास जानवरों सहित इन पहाड़ियों में गया था। उसने दुर्गम पहाड़ी में एक अज्ञात शव और पैराशूट देखा। पिछले साल एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग केंद्र बीड़ में हर वर्ष की तरह प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।

- इस दौरान तीन विदेशी पैराग्लाइडिंग पायलट लापता हो गए थे। एक को बचा लिया गया था जबकि एक की मौत हो गई थी। तीसरे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। ग्लैक्सी आरसोलोव की गमशुदगी की शिकायत बैजनाथ थाना में 23 अक्तूबर 2009 को दर्ज की गई थी।

- इससे पहले भी वर्ष 2000 में लापता इंग्लैंड के पैराग्लाइडर जोल किग्चन का कोई पता नहीं लग पाया था। पुलिस का कहना है कि भेड़पालक की ओर से बताए गए स्थल पर जांच दल भेजा जाएगा। इसमें पर्वतारोही दल का सहयोग लिया जाएगा। जांच दल के बुधवार सुबह तक रवाना होगा।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>