Tuesday, January 10, 2012

7 साल में 80 करोड़ के आसामी बने सुखबीर सिंह बादल



 
जलालाबाद. पंजाब के डिप्टी सीएम व स्थानीय विधायक सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर की कुल संपत्ति सात सालों में करीब छह गुना बढ़ गई है। 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 13 करोड़ 41 लाख घोषित की थी जबकि 2011 विधानसभा चुनाव में यह संपत्ति 79 करोड़, 68 लाख, 6 हजार, 748 रुपए हो गई है।


वहीं सुखबीर व उनकी पत्नी के ऊपर 21 करोड़, 80 लाख, 14 हजार, 127 रुपए का कर्ज भी है। जलालाबाद में सोमवार को नामांकन पत्र में डिप्टी सीएम ने यह ब्योरा दिया है। दिलचस्प है कि सुखबीर के पास अपनी कार नहीं है जबकि उनके पास 2 लाख 68 हजार 800 रुपए का एक ट्रैक्टर है।

डिप्टी सीएम के पास नकद 5 लाख रुपए तथा उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत के पास ढाई लाख की नकदी है। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में सुखबीर सिंह बादल के पास 31 लाख 1 हजार 228 रुपए और हरसिमरत के पास 24 लाख 99 हजार और 638 रुपए की राशि है। बांड व शेयर : सुखबीर के पास 24 करोड़ 6 लाख 60 हजार 414 रु. जबकि हरसिमरत के पास 98 लाख 15 हजार 972 रु. मूल्य के बांड व शेयर हैं।

आभूषण : सुखबीर सिंह बादल के पास 7 लाख 25 हजार के आभूषण है जबकि हरसिमरत कौर के पास 5 करोड़ 1 लाख 52 हजार के गहने है। भूमि: सुखबीर बादल के पास 17 करोड़ 59 लाख 40 हजार 375 की कृषि यो?य भूमि है जबकि बिना कृषि यो?य जमीन 1 करोड़ 68 लाख 50 हजार रुपए की है। कमर्शियल इमारत 2 करोड़ 82 लाख 33 हजार 321 रुपए की है। रिहायशी क्षेत्र की कीमत 26 करोड़ 78 लाख 10 हजार रुपए की है।

लोन : विभिन्न बैंकों के 11 करोड़ 52 लाख 62 हजार 627 रुपए का भुगतान करना है जबकि लोन सरकारी और गैर सरकारी रुपए से 2 करोड़ 39 लाख 3 हजार 571 रुपए है जबकि श्रीमती बादल को सात करोड़ 88 लाख 47 हजार 929 रुपए अदा करने है।

मामला :इसके अलावा उपमुख्यमंत्री पर जिला फरीदकोट के कोटकपूरा में धारा 307, 392, 327, 323, 201, 120 बी के तहत थाना सिटी कोटकपूरा में मामला दर्ज है जिसकी सुनवाई अदालत में विचाराधीन है जबकि एक केस पंजाब एवं हरियाणा न्यायालय में सुनवाई अधीन है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>