Tuesday, January 10, 2012

नेताओं ने किया कीतू के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन

रविवार को धनौला में शिरोमणि अकाली दल बादल के नेताओं और वर्करों ने भारी तादाद में एकजुट होकर धनौला में एक विशाल रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। 
सुरिंदरपाल सिंह बाला, गुरप्रीत सिंह जटाना और मक्खन सिंह धनौला के नेतृत्व में विशाल रैली में भारी संख्या में इलाके की महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर कीतू के पुत्र कुलवंत सिंह कंता ने कहा कि राज्य में जितना विकास अकाली-भाजपा ने कर दिखाया है उतना किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य में दोबारा अकाली-भाजपा की ही सरकार बनेगी और जो अधूरे कार्य विकास पूरे करवाए जाएंगे। इस मौके पर उनके साथ गमदूर सिंह मान, यादविंदर सिंह वालियां, निहाल सिंह, मंगल देव, सुरजीत सिंह, बंत सिंह, गुरचरन सिंह, सेवा सिंह, अमरीक सिंह 
आदि मौजूद थे।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>