Saturday, September 26, 2015

जतिंदर जिम्मी बने बरनाला सर्कल के प्रधान



शिअदप्रदेशाध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिशा-निर्देशों पर शुक्रवार को बरनाला के देहाती शहरी जत्थेबंदक ढांचे की घोषणा की गई। शहरी विंग की सूची जारी करते हुए प्रधान संजीव शौरी ने बताया कि एडवोकेट राजीव गुप्ता, गुरविंदर सिंह, जीवन धनौला और गुरपाल तपा को जिला महासचिव, जतिंदर जिम्मी को बरनाला सर्कल का प्रधान मनोनीत किया। वहीं उग्रसेन को तपा सर्कल प्रधान और बाबू अजय को भदौड़ का प्रधान लगाया है। 

सीनियर वाइस प्रधान में सुखमहिंदर, अरुण, लक्की, दविंदर सिंहू, चरनजीत, नाजर सिंह और चरनजीत मैनेजर लिए हैं। राजीव वर्मा, बलविंदर, टीटू दीक्षित, तेजिंदर, रामपाल, रजनीश, दीनानाथ, सुखचैन, गुरचरन सिंह, गुरबचन, अजायब वाइस प्रधान बनाए गए हैं। कैशियर रूपिंदर अजय को और कमल शर्मा को पीआरओ नियुक्त किया है। नगर पार्षद करमजीत, इकबाल, कृष्ण कुमार, दर्शन कलेर, मुख्तयार सिंह, सुखपाल, सुरजीत, अमरजीत, महाबीर, सतिंदर, हाकम सिंह, राजिंदर, विशाल, धर्म सिंह, नाहर सिंह, मुख्तयार सिंह सचिव, जत्थेबंदक सचिव में यादविंदर, हरभजन, तेजा सिंह, सुखदेव, रछपाल, केवल, बलविंदर, गुरचरन, सुरजीत, रणजीत, रणधीर, हरजीत, बलराज, सुरजीत लिए हैं। हरनाम सिंह, बंत सिंह, बहादर सिंह, परवीन, जयपाल, राजीव, मनजीत, भूपिंदर, बंत सिंह, प्रीतम, बलवीर, मलकीत, हरनेक, गुरप्रीत, सुरजीत, अशोक, मलकीत, स्वर्ण, अमरीक, गमदूर, सरबजीत, जगरूपचंद, नरेश, विष्णु को कार्यकारी सदस्य बनाया है। 

तेजासिंह और संत दरबार सिंह बने सरपरस्त 

देहातीजिला प्रधान परमजीत सिंह ने तेजा सिंह और संत दरबार सिंह को सरपरस्त और साधू सिंह, जरनैल, महिंदर, गुरचरन, निहाल सिंह को सीनियर उपाध्यक्ष, करनैल सिंह, गुरतेज, कमिकर, शिंगारा, प्रेम को उपाध्यक्ष, जयपाल, गुरतेज, महिंदरपाल, हरदीप, बलदेव को महासचिव, अलबेल सिंह, बाघ सिंह, सुखविंदर, बचितर, हरचंद को सचिव, रणजीत, हरदेव, सरपंच मलकीत, जसवीर, बिक्कर सिंह को प्रचार सचिव, गुरजिंदर गोपाल प्रेस सचिव और सरबजीत, गुरजश्नजीत, कुलवंत, गुरदीप बिक्कर सिंह को तालमेल सचिव नियुक्त किया है। हरभजन, फतेह सिंह, मनजीत, हरपाल, हरमेल को जत्थेबंदक सचिव, गुरविंदर और कुलवंत को जिला लीगल एडवाइजर बनाया है। जंग सिंह और सर्कल जत्थेदार में मक्खन सिंह, चमकौर सिंह, सुखविंदर, बलराज, करमजीत, दर्शन सिंह, जरनैल सिंह, बाबू सिंह दर्शन सिंह वित्त सचिव बनाए गए हैं। सुरिंदर, भोला सिंह विर्क, रूपिंदर संधू, अजमेर सिंह, बलदेव, बीरइंदर, बुटा सिंह, चेतन, संत जश्वीर, हरपालइन्द्र को स्टेट कमेटी के लिए चुना है। गुरदियाल, गुरमीत, हरभजन, दिया सिंह, दर्शन सिंह, महिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, साहिब सिंह, सरबजीत सिंह, बलवीर, हरमेश सिंह, सुरिंदर, गुरजंट सिंह, गुरमेल, चरनजीत सिंह, मग्घर सिंह, मेजर सिंह, जीत सिंह, चंद सिंह, भुपिंदर, जगराज, लखविंदर, सतनाम रूडेकेकलां, जीत सिंह, नाजर सिंह, गुरमीत सिंह, भगवानदास, केवल सिंह, शिंगारा, जीत सिंह, जगरूप सिंह, गुरमुख, गुरमीत, चेतराम, गुरमेल, गुरमेल सिंह, दर्शन सिंह, राजिंदर, भोला सिंह, सरपंच जीत सिंह, सूबेदार हरपाल सिंह, मगघर सिंह कुब्बे, सेवक सिंह, डोगर सिंह उगोके, हरनेक सिंह पंडौरी, सुरजीत सिंह, तेजा सिंह बल्लोके, अमरीक सिंह शैहणा, जबर सिंह, गुरजट सिंह, जत्थेदार तारा सिंह मेहता को कार्यकारी सदस्य लिया गया है। 
 देहाती प्रधान परमजीत खालसा ने कहा कि किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा। बहुत जल्द दूसरी सूची और जारी की जाएगी, जिसमें जो नेता रह गए हैं उन्हें एडजस्ट किया जाएगा। काम करने वालों को बराबर का मान-सम्मान दिया जाएगा। 

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>