Monday, March 3, 2014

फाटक तोड़ ट्रैक पर पलटा ट्रक, कई ट्रेनें 5 घंटे लेट, ड्राइवर फरार


 

फाटक तोड़ ट्रैक पर पलटा ट्रक, कई ट्रेनें 5 घंटे लेट, ड्राइवर फरार
तपा (बरनाला). ढिलवां रोड स्थित रेलवे फाटक पर रविवार सुबह कोहरे के कारण बेकाबू ट्रक रेलवे फाटक को तोड़ता हुआ दीवार के साथ टकराकर पलट गया। जिससे बठिंडा से धूरी और धूरी से बठिंडा जाने वाली सभी मेल व पैसेंजर ट्रेनें करीब 5 घंटे तक प्रभावित रहीं। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि हादसे से तीन सेकेंड पहले ही फाटक से मालगाड़ी गुजरी थी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। ट्रक बजरी से भरा था।  रेलवे पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।   
टै्रक से ट्रक क्रेन से हटाया तो चली ट्रेनें
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह जाम हो गया। इसके चलते नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन को बठिंडा और तपा स्टेशन पर ही रोक लिया गया जबकि धूरी से बठिंडा और अंबाला से श्रीगंगानगर, बठिंडा से अंबाला को जाने वाली पैसेंजर गाडिय़ों को भी पीछे ही रोक लिया गया। सभी ट्रेनें पांच घंटे देरी से चलीं। रविवार सुबह करीब 10 बजे के बाद क्रेन की सहायता से पलटे ट्रक को टै्रक से हटाया गया और रेलवे ट्रैक शुरू किया गया।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>