भारत भूषण थापर के अलावा पीपीपी के जनरल सेक्रेटरी हरजीवन पाल सिंह गिल और सचिव व प्रवक्ता अरुण जोत सिंह सोढी भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिअद में शामिल हो गये। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल लौंगोवाल की महिला विंग की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रधान गुरदीप कौर बराड़ ने भी शिअद का हाथ थाम लिया।
भारत भूषण थापर ने उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से शहीद सुखदेव के घर को यादगार के रूप में विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहीद सुखदेव के परिवार ने कभी भी सरकार से पैंशन या कोई अन्य लाभ नहींं लिया और उनकी इसके अतिरिक्त अन्य कोई मांग नही है। सुखबीर ने कहा कि यह केवल उनकी मांग नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय का कत्र्तव्य है कि शहीदों की कुर्बानियों को याद रखा जाए। उन्होंने यकीन दिलाया कि वह शहीद सुखदेव के घर को यादगार के रूप में विकसित करने को यकीनी बनाएंगे।