सोलन। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 2500 लोगों को एक
कंपनी ने करीब पांच करोड़ का चूना लगा दिया है। तथाकथित कंपनी ने हर माह
700 रुपए का पेट्रोल अलॉउंस और अन्य लोगों की चेन बनाने पर अतिरिक्त लाभ
देने का वादा कर 18 से 22 हजार रुपए एक सदस्य से लिए।
जब सदस्यों की संख्या बढ़ी तो कंपनी ने पैसे देने बंद कर दिए। इस
मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों ने सोलन के थाना सदर में लिखित शिकायत की
है।
जानकारी के मुताबिक कार फ्री डीलर (सीएफडी) के नाम से राजस्थान के
उदयपुर बेस्ड कंपनी ने हिमाचल में अक्टूबर, 2010 से अपना करोबार शुरू किया।
सबसे पहले मंडी से शुरुआत हुई उसके बाद शिमला, सोलन व अन्य जिलों में भी
इनका नेटवर्क फैला।
लोगों का कहना है कि कंपनी से पहले 17 हजार और 20 हजार रुपए की
सदस्यता मिली और 31 मार्च 2012 के बाद सदस्यता का शुल्क 18 हजार और 22 हजार
रुपए कर दिया। इस सदस्यता के बदले में 40 महीने तक 700 रुपए प्रतिमाह
पेट्रॉल अलॉउंस और चेन के हिसाब से लाखों का लाभ देने का वायदा किया।
ठगी का शिकार हुए लोगों ने कि 20 मई, 2012 के बाद अधिकतर सदस्यों को
हर माह आने वाली पेमेंट बंद हो गई। जब उन्होंने कंपनी के एमडी महेंद्र
केसरी से फोन से संपर्क किया तो जल्दी पैसा देने का आश्वासन दिया गया,
लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी कोई पेमेंट नहीं की गई। पुलिस मामले की जांच
कर रही है।