Sunday, March 10, 2013

'ड्राइवर सोया रहा, ट्रेन तेज रफ्तार से आगे बढ़ती रही'

  
अमृतसर. ट्रेन का ड्राइवर सोता रहा और गाड़ी  पूरी रफ्तार से आगे बढ़ती रही। ट्रेन के साथ चल रहे इलेक्ट्रिक विभाग के इंस्पेक्टर की नजर ड्राइवर पर पड़ गई और उसने उसे नींद से जगा दिया। यह आरोप इंस्पेक्टर ने शनिवार को लोको
शेड अमृतसर के एसएस को दी शिकायत में लगाए हैं। हालांकि घटना 2 मार्च की है।
शिकायत में बताया गया कि ड्राइवर अमरीक सिंह सोमवार को गाड़ी संख्या 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस (फ्लाइंग मेल) लेकर दोपहर 11.55 पर अमृतसर से रवाना हुआ था। गाड़ी में फुट प्लेटिंग के लिए रेलवे इलेक्ट्रिक विभाग का इंस्पेक्टर भी तैनात था। गाड़ी अपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। जालंधर स्टेशन पर पहुंचने से कुछ समय पहले इंस्पेक्टर ने देखा कि ड्राइवर इंजन केबिन में सो रहा है।
उसने दो-तीन बार उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं उठा तो उसके मुंह पर पानी के छींटे मारे। इसके बाद ड्राइवर जागा। उधर, एनआरएमयू इलेक्ट्रिक एंड मैकेनिकल यूनियन के प्रधान सुखविंदर सिंह ने शिकायत को गलत बताया है। इसे लेकर यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को आरएसओ कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन भी किया।
मुझे मामले की शिकायत मिल गई है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। आगे की कार्रवाई रेलवे हेडक्वार्टर ने करनी है।
-विजय कुमार, एसएस, लोको शेड

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>