Wednesday, March 27, 2013

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने दी होली की बधाई

 
 
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ‘‘होली के अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वसंत के आगमन का प्रतीक यह पर्व सभी के लिए प्रसन्नता, आशा और कामनाओं की पूर्ति का अग्रदूत है।’’
मुखर्जी ने कहा, ‘‘होली के विभिन्न रंग हमारी विविध और बहु सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिंबित करते हैं। मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह त्योहार हमारे राष्ट्रीय मूल्यों में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करे और एकता, सद्भाव और सभी की भलाई को बढ़ावा दे।’’ ऊपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि देशभर में हषरेल्लास के साथ मनाया जाने वाला होली का यह त्योहार विविधता में एकता और सभी मनुष्यों के बीच समानता के विचारों को सुदृढ़ करता है। अंसारी ने इस मौके पर सभी के जीवन में शांति समृद्धि और प्रसन्नता की कामना की।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>