Thursday, February 26, 2015

नगर काउंसिल बरनाला मन्नू , मक्खन समेत कई दिग्गज हारे

बुधवारदेर शाम को जिले की चारों नगर काउंसिल बरनाला, भदौड़, तपा और धनौला के चुनाव परिणाम आते ही जहां विजयी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने ढोल की थाप पर भंगड़ा डालकर खुशी मनाई वहीं लोगों ने खुशी में पटाखे भी फोड़े। ऐसा लग रहा था मानो कि बुधवार की रात दिवाली की रात हो। आसमां में रंग बिरंगे पटाखें जहां विजयी उम्मीदवारों की खुशी को चौगुना कर रहे थे वहीं चुनावों में आजाद उम्मीदवारों का ही दबदबा रहा। बरनाला में कुल 31 वार्डों में से 15 वार्डों पर भाजपा के उम्मीदवार खड़े थे लेकिन इनमें से भाजपा दो सीटें ही जीत पाई जबकि कांग्रेसियों ने 31 वार्ड में से 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे जिनमें कांग्रेस की झोली में केवल 3 सीटें ही आई। वहीं बरनाला शहर का सबसे मेन 10 नंबर वार्ड जिसे लेकर अकाली-भाजपा कई बार आपस में भिड़ गए थे। इस वार्ड में अकाली-भाजपा के दोनों उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे और लोगों ने दोनों को बुरी तरह से पराजित कर दिया। अकाली दल से व्यापारी विंग के प्रदेशाध्यक्ष मन्नू जिंदल और भाजपा से ललित गर्ग आमने-सामने थे यह दोनों बुरी तरह से हारे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मुनीश काका भी जीतने में असफल रहे। वार्ड नंबर 10 में आजाद उम्मीदवार हेमराज गर्ग सभी उम्मीदवारों पर भारी रहे और उन्होंने शानदार जीत हासिल की। इसी तरह वार्ड नंबर 9 जोकि अति संवेदनशील था और शहर के ज्यादातर लोग इस वार्ड पर टिकटिकी लगाए देख रहे थे क्योंकि इस वार्ड पर नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मक्खन शर्मा का मुकाबला आजाद उम्मीदवार परवीन बबली और भाजपा के मुनीश मिंटा के साथ था। जहां आजाद उम्मीदवार परवीन बबली मक्खन शर्मा पर भारी रहे और बबली ने शानदार जीत हासिल की। इसी तरह शहर के वार्ड नंबर-23 में भाजपा के जिला ट्रांसपोर्ट के प्रधान नीरज गर्ग कांग्रेस के पूर्व नगर पार्षद महेश लोटा को टक्कर दे रहे थे लेकिन लोटा ने नीरज गर्ग को भारी वोटों के अंतर से पराजित कर दिया। वार्ड नंबर-24 में वरिष्ठ भाजपा नेता रघुबीर प्रकाश गर्ग ने कांग्रेस के हरविंदर चहल, आजाद उम्मीदवार राज धौला रामपाल सिंगला को बुरी तरह से हरा दिया। इसी तरह वार्ड नंबर 14 में अकाली दल के करमजीत बाजवा और भाजपा के आशीश पालको दोनों आमने-सामने थे जहां अकाली दल के करमजीत बाजवा ने आशीश को पराजित किया। इसी तरह वार्ड नंबर-18 से जगदेव जगगी, भाजपा के सुभाष गर्ग आमने सामने थे। जिसमें कांग्रेसी उम्मीदवार धर्मपाल धर्मा ने दोनों उम्मीदवारों को भारी टक्कर देते शानदार जीत हासिल की। वार्ड नंबर 9 से हारे नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेसी नेता मक्खन शर्मा। वार्ड नंबर 10 से हारे शिअद व्यापारी विंग के प्रदेशाध्यक्ष मन्नू जिंदल। 

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>