Tuesday, February 24, 2015

चीन में लोग पी रहें है बेबी सूप

 हमारे धार्मिक ग्रंथो में नरभक्षी राक्षसो का जिकर आता है आज वो चीन में हो रहा है खाना पीना किसको पसंद नहीं होता, कौन नहीं चाहता की वह स्वस्थ्य रहे , पर ऎसे रहने में कहा की बहादुरी है जिससे नवजात शिशु की मृत्यु हो जाए । जी हाँ यहाँ बात हो रही चीन देश की एक ओर जहा दिन पर दिन चीन अस्समान को छू रहा है वहीँ दूसरी ओर चीन ने एक घिनोने सच को जन्म दिया है । आपकी जानकारी के लिए बता दे  चीन बेबी सूप नाम से प्रसिद्ध एक सूप पिया जाता है जिसे नवजात शिशु को काटकर बनाया जाता, इस बारे में चीन का यह मानना है की इससे गजब की ऊर्जा मिलती है, साथ ही यौन शक्ति में भी इजाफा होता है। यह प्रतिçRया बरसों से चली आ रही है खासकर   यहाँ लोगो की डिमांड मेल बेबी के लिए होती है। इसका सबसे विशेष भाग तो यह है की यह सूप उन बच्चों का बनता है जो जन्म के करीब होते है या जो मृत नवजात बच्चों का बनता है जिनकी कीमत करीब बीस हजार रूपए है। आपको बता दें ताइवान में इसलि कीमत 4300 रूपए तक लगाई जाती है। गौर करने की बात तो यह है की चीन में मृत शिशु और  भू्रण सुंदरता के नए सप्लीमेंट माने जा रहें हैं। गुआंगडोंग प्रांत के अस्पतालों में इसका अवैध धंधा जोरो पर है 

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>