Saturday, May 5, 2012

पेड न्यूज़ एक उभरती चुनौती



 
chandigarh
मुख्य निर्वाचन आiयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने सोमवार को यहां कहा कि निर्वाचन आयोग के समक्ष हाल में पैदा हुई पेड न्यूज की चुनौती राजनीतिज्ञों और पत्रकारों के बीच एक गुप्त सौदा है। कुरैशी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के प्रमुखों के तीन दिवसीय सम्मेलन में कहा, "राजनीतिक दलों की बढ़ रही संख्या, बार-बार चुनाव, मतदाताओं की बढ़ी संख्या ने भारतीय निर्वाचन आयोग के सामने नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं, और पेड न्यूज उसी में से एक है..यह राजनीतिज्ञों और पत्रकारों के बीच एक गुप्त सौदेबाजी है।"
 
यह सम्मेलन दक्षेस के सदस्य देशों की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के प्रारूप पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया है। कुरैशी ने कहा, "दक्षेस देशों के हम सभी सदस्यों के पास एक अरब मतदाता हैं, जो दुनिया के सभी लोकतंत्रों के कुल मतदाताओं का 60-70 प्रतिशत है। यह गौरव का एक विषय है और यहीं पर यह विभिन्न जिम्मेदारियों का विषय भी है। हम पूरी दुनिया के लिए लोकतंत्र के प्रकाश स्तम्भ हैं।"
 
पाकिस्तान, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, अफगानिस्तान और भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी अपने सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रशासन एवं प्रबंधन परम्पराओं को साझा करने के लिए इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>