दसूहा. हाजीपुर चौक पर शनिवार रात लगाए नाके पर अकाली दल बादल का नेता भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा गया। आरोपी सज्जन सिंह दसूहा के गांव घोगरा का प्रधान है। उसका गांव में ही हुंदल मेडिकल स्टोर है।
थाना प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने हाजीपुर चौक पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। जिसमें सज्जन सिंह सवार था। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में दवाइयां बरामद हुईं। इनमें अन्य दवाओं के साथ-साथ लगभग 5000 कैप्सूल, लगभग 2000 गोली लोमोफेन एवं 100 शीशी पारवोकोफ शामिल थीं। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप गुप्ता को बुलाकर दवाइयों की जांच कराई। गुप्ता ने दवाइयों के नशीली होने की पुष्टि की है। अकाली नेता मौके पर दवाइयों के बिल भी नहीं दिखा सका। पुलिस ने दवाइयों को जब्त कर लिया है। मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
फरीदकोट में भी अकाली नेता फंसा, शैलर से 5 करोड़ का पनसप का धान गायब, जांच शुरू
फरीदकोट. शहर के एक शैलर से पनसप का 27 हजार क्विंटल धान गायब हो गया है। विभाग ने डिप्टी कमिश्नर को शिकायत कर मामले की जांच करने की सिफारिश की है। यह शैलर शहर के एक मशहूर अकाली नेता का है। गायब हुए धान की बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपए बनती है। पनसप ने साल 2011-12 में अकाली नेता के शैलर में धान की 1 लाख, 11 हजार बोरी रखी थीं जिस में से 54 हजार बोरी चावल तैयार किये गए। विभाग के रिकार्ड के अनुसार अकाली नेता के शैलर में 30 दिसंबर तक 27 हजार क्विंटल चावल होने चाहिए थे जिसको आगे सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा राशन डिपो पर भेजा जाना था। मगर इस समय शैलर में चावलों की एक भी बोरी मौजूद नहीं है। डिप्टी कमिश्नर रवि भगत ने कहा कि जांच के लिए तहसीलदार गुरतेज सिंह को तैनात किया गया है।