चंडीगढ़ ; 2 3 फरवरी ; मोगा उपचुनाव में सब की नाक पर बल पडा हुआ है किस का जनता सीधा करेगी ये बल ये तो अठाईस फरवरी को क्लियर होगा!हाँ तब तक टेंशन भी इन पञ्च वर्ष राज करने वाले नेताओं की ही रहेगी ! जनता तो आज भी खमोश है पञ्च वर्ष भी खामोश रहेगी ! बादल पिता पुत्र की जोड़ी ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबन्धक चुनावों में कांग्रेस समर्थित सरना ग्रुप का
बारह वर्ष पुराना तिलिस्म्म तोडा है ! भले ही बादलों पर कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी तक मिसयूज करने के आरोप जड़े थे पर जीत बादलों ने ही दर्ज की थी ! मोगा में शिअद के लिए ये सीट जरूरी बन चुकी है क्यों की अंदर खाते बादल साहब कम तो काका जी ज्यादा चाहते हैं भागेदारी से पीछा छुडे और शिअद का अपना मजबूत आधार बन जाये और भाजपा की वैशाखी से तौबा करें ! ये सब जग जाहिर कई बार हुआ ! पर कुर्सी की मजबूरी ने तेवर ढीले रखने को काका जी को मजबूर और बांधे रखा ! सियासी बाबा कहे जाने वाले बादल साहब ने धीरे २ अपने लखते जिगर के रस्ते के रोड़े हटाने में बखूबी कामयाबी पाई ! ये जीतें काका जी की झोली में पड़ने से उनका कद शिअद में बढ़ेगा जैसा कि उनकी सोच है पर शिअद के बड़े नेता तो अक थक चुके हैं ! उनका कदावर तुजुर्बा किसी काम का नहीं रहा ! ये ही हाल कांग्रेस का बीते चुनावों में हुआ जब कैप्टन साहब ने किसी की न सुनी अपने चहेते को टिकट थमाई तो बाकि के कदावर नेता बागी हो गये ! दीप इंद्र जीत सिंह ढिल्लों ये ही उदाहरन तो है ! ऐसे दर्जनों नेता उदाहरन बने हैं ! ऊपर से एंथन ऐसी की मनाने तक की जुर्रत न की तो थके हारे कई नेताओं ने शिअद का दामन थामा ! जोगिन्द्र पाल जैन भी तो शिअद की गोद में क्यों जा बैठे सब जानते हैं ! ऐसे में हेकड़ी के चलते नुकसान पार्टी का हो रहा है ! आलाकमान भी चिंतन करें और देखें पार्टी से उअप्र कौन जा कर पार्टी को कितना फटका मार रहा है ! शिअद जीतती है तो भाजपा का समर्थन की मजबूरी हटेगी ! कांग्रेस जीतती तो आलाकमान कांग्रेस कैप्टन पर नजरें इनायत रखेगी ! ये भी सच है की महज इक सीट से कैप्टन की सरदारी को कोई आंच न पहुंचेगी ! जनता तो बस ये मन बना चुकी सरकार के ही उम्मीदवार को जितवाना ठीक रहेगा कांग्रेस का जित भी गया तो कौन सा विकास करवा पायेगा ! भले ही बड़े बादल साहब समानता के आधार पर विकास कर्ण की कील ठोंकते हैं पर हकीकत ये भी है आज पंजाब की सियासत किस के इशारे का पालन करती है ! छोटे बादल साहब ये भी जताएंगे उनमे कितनी खूबी दूर दर्शिता है अब पंजाब के अंदर और बाहर जाकर चुनाव जीत कर शिअद की झोली में डालने की ! वो ऐसे ही उपमुख्य मंत्री का ताज पहन कर हाथ पर हाथ धरे रहे उनकी मेहनत सब सामने आ रही है ये ही तो बड़े बादल साहब चाहते हैं ! वो भी कब तक दो दो बोझ लादे फिरते रहेंगे ! कैप्टन ने भी दो टूक बात कही मोगा वोटरों से शिअद ने सूबे का बेडा गर्क कर रखा है ! क्या कर्जदार सरकार जनता का भला कर पायेगी ! क्या मोगा का विकास वो कर पायेगा जो आज तक जीतता रहा पर जनता के लिए कुछ कर पाने से मोहताज रहा ! जनता जवाब मांगेगी ! बहुजन समाज पार्टी ने ढोल पिटा है वो तो किसी को समर्थन देंगे ही नहीं ! वो अलग बात है वो अभी किसी को सहारा कया देंगे उनको तो खूब सबल सहारा की जरूरत बनी हुई है ! पी पी पी के सर्वे सर्वा के लिए उनको पड़ने वाले मत ही उनकी ख़ुशी और गमी का ग्राफ बनेगी ! वो कांग्रेस या अपने कुटुंब की पार्टी को कितना नुकसान देंगे ये बाद की बात है पहले तो उनको अपने कुछ वोटर्स संख्या बढ़ानी होगी ! आजाद उमीदवार भले चुनाव मैदान में हैं पर बड़ी बड़ी मछली के आगे ये हैं कौन और क्या सब जानते हैं !