| Feb 24, 2013
तिहाड़ जेल में जाल बिछा चुके भ्रष्टाचार से तंग अधिकारियों ने 13 अफसरों को निलंबित कर दिया है। 35 कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है और 10 लोगों पर माइनर पेनल्टी लगाई गई है। वर्ष 2012 में तिहाड़ जेल से सात कैदियों सात मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। चार कैदियों तक मादक पदार्थ पहुंचाने के मामले भी सामने आए थे।
मामला दर्ज कर सतर्कता विभाग ने जांच शुरू की तो 13 अफसरों पर गंभीर आरोप साबित हुए। फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं पैरोल पर जाने के बाद फरार हो गए कैदियों को वापस लाने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखी गई है। तिहाड़ की डायरेक्टर जनरल ने उन कैदियों को ढूंढ निकालने के लिए यह मदद दिल्ली के सीपी से मांगी है।