(05/08/11)
22 को मंदिरों पर हमले की धमकी : उन्होंने बताया कि पत्र में 22 अगस्त को श्री काली माता मंदिर, शीश महल, शहीदी गुरुद्वारा सहित राज्य के कई धार्मिक स्थानों व समिति प्रमुख संजीव हरिदास को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। पंजाब प्रभारी विजय टीना ने बताया कि इस बारे में संबंधित पुलिस थाना व एसएसपी को शिकायत कर उन्हें धमकी भरे पत्र की कापी सौंप दी है। समिति उपाध्यक्ष राजेश केहर ने बताया कि इन धमकियों का हिंदू संगठन पर कोई असर नहीं होगा।
पटियाला . आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने 15 अगस्त को राज्य के कई जिलों में रेलवे स्टेशन व बस अड्डे उड़ाने की धमकी दी है। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति को बुधवार को भेजे धमकी भरे पत्र में लश्कर ने पटियाला रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, राजपुरा, सरहिंद, रोपड़, फरीदकोट, बरनाला के रेलवे स्टेशन व बस अड्डे बम से उड़ाने की धमकी दी है। समिति प्रमुख संजीव हरिदास ने वीरवार को प्रेसवार्ता में यह दावा किया कि यह पत्र लश्कर-ए-तोएबा ने भेजा है।
22 को मंदिरों पर हमले की धमकी : उन्होंने बताया कि पत्र में 22 अगस्त को श्री काली माता मंदिर, शीश महल, शहीदी गुरुद्वारा सहित राज्य के कई धार्मिक स्थानों व समिति प्रमुख संजीव हरिदास को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। पंजाब प्रभारी विजय टीना ने बताया कि इस बारे में संबंधित पुलिस थाना व एसएसपी को शिकायत कर उन्हें धमकी भरे पत्र की कापी सौंप दी है। समिति उपाध्यक्ष राजेश केहर ने बताया कि इन धमकियों का हिंदू संगठन पर कोई असर नहीं होगा।