01:57(07/08/11)
लोगों ने बस चालक को काबू कर लिया और बस व शराब समेत थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार यह शराब किसी सवारी की थी। पुलिस शराब लाने वाले की तलाश कर रही है।
यह बस ढिल्लों ट्रांसपोर्ट की है। बस लुधियाना से कोहाड़ा की ओर जा रही थी। राहों रोड पर प्रीत नर्सिग होम के पास बस ने सेंट बर्नाड नस्ल के पालतू कुत्ते को कुचल दिया। कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। कुत्ते के मालिक जोगिंदर पाल के अनुसार चालक लापरवाही से बस चला रहा था। लापरवाही के बावजूद ड्राइवर उनसे झगड़ा करने लगा। इस पर मार्केट के लोगों ने ड्राइवर को काबू कर लिया।
लोगों के अनुसार बस में ड्राइवर समेत तीन लोग थे। दो लोग बस में रखे तीन में से दो थैले लेकर फरार हो गए। तीसरे थैले को खोल कर देखा तो उसमें से चंडीगढ़ की शराब बरामद हुई। उन्होंने तुरंत थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस को सूचना दी।
लुधियाना. अगर बस के नीचे कुचलने से पालतु कुत्ते की मौत न होती तो पुलिस को अवैध शराब की तस्करी के बारे में पता ही नहीं चलता। कुत्ते की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जब बस रोककर तलाशी ली तो उसमें रखे तीन थैलों में शराब मिली। बस में ड्राइवर के अलावा दो और लोग सवार थे। यह दो लोग दो थैले उठा कर फरार हो गए, जबकि वह एक थैला नहीं ले जा सके।
लोगों ने बस चालक को काबू कर लिया और बस व शराब समेत थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार यह शराब किसी सवारी की थी। पुलिस शराब लाने वाले की तलाश कर रही है।
यह बस ढिल्लों ट्रांसपोर्ट की है। बस लुधियाना से कोहाड़ा की ओर जा रही थी। राहों रोड पर प्रीत नर्सिग होम के पास बस ने सेंट बर्नाड नस्ल के पालतू कुत्ते को कुचल दिया। कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। कुत्ते के मालिक जोगिंदर पाल के अनुसार चालक लापरवाही से बस चला रहा था। लापरवाही के बावजूद ड्राइवर उनसे झगड़ा करने लगा। इस पर मार्केट के लोगों ने ड्राइवर को काबू कर लिया।
लोगों के अनुसार बस में ड्राइवर समेत तीन लोग थे। दो लोग बस में रखे तीन में से दो थैले लेकर फरार हो गए। तीसरे थैले को खोल कर देखा तो उसमें से चंडीगढ़ की शराब बरामद हुई। उन्होंने तुरंत थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस को सूचना दी।