Friday, November 12, 2010

भूस्खलन से चीन में 150 लोग दबे

बीजिंग. चीन में पिछले एक महीने से जारी भारी बारिश और और भू-स्खलन का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को चीन के दक्षिण-पश्चिम प्रांत गुइझोउ में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में कम से कम 150 लोगों के दब जाने की खबर है। भूस्खलन की यह घटना गुआंलींग काउंटी के दझाई गांव में रात के ढाई बजे रात के आस-पास हुई।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बचाव दल राहत कार्य शुरू करने के लिये घटनास्थल पर पहुंच गया है। गुआंलींग के प्रशासनिक कार्य का संचालन करने वाले अनशुन शहर के स्थानीय निकाय ने जानकारी दी है कि हताहतों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि चीन में पिछले कुछ हफ्तों में बारिश और भूस्खलन से लगभग 380 लोगों की मौत हो गई है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>