Sunday, November 28, 2010

कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 मरे




कराची. पाकिस्तान के कराची शहर में हवाई अड्डे के पास एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में चालक दल के सभी आठ सदस्य मारे गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक़ ये विमान पाकिस्तानी नौसेना के अधिकारियों की एक कॉलोनी में गिरा है। कई घरों में आग लग गई है।

अधिकारियों के मुताबिक़ कराची हवाई अड्डे से उड़ान भरने को दो मिनट के अंदर ही ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये रूस में बना मालवाहक विमान था और कराची से सूडान जा रहा था। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता परवेज़ जॉर्ज ने पाकिस्तानी टीवी चैनल को बताया कि इस विमान में चालक दल से आठ सदस्य सवार थे।

रिहायशी इलाक़ा

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई। परवेज़ जॉर्ज ने बताया है कि अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं और बचाव कार्य चल रहा है। लेकिन आशंका है कि दुर्घटना में कई और लोग हताहत हो सकते हैं।

इस महीने के शुरू में भी कराची हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे। जबकि इसी साल जुलाई में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में 152 लोग मारे गए थे। ये विमान पहाड़ी से जा टकराया था।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>