Sunday, November 28, 2010

टेस्ट देने आए कम्प्यूटर ऑपरेटर्स ने की नारेबाजी



मोहाली. स्वास्थ्य एवं फैमिली प्लानिंग विभाग के डायरेक्टर की ओर से कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती के लिए शनिवार को सी-डैक में टाइपिंग टेस्ट रखा गया था। यह टेस्ट देने के लिए राज्य भर से करीब 200 युवा पहुंचे, लेकिन उन्हें टेस्ट के लिए दोपहर ढाई बजे तक नहीं बुलाया गया।

मुक्तसर से आए गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि लिखित टेस्ट के आधार पर मैरिट लिस्ट बनाई गई थी। सुबह जब वे सी-डैक पहुंचे तो मेरिट लिस्ट के अनुसार पहले 100 युवाओं को कमरा नंबर-34 में बिठा दिया गया। दोपहर तक उनका टेस्ट नहीं लिया गया, जबकि पास ही एक कमरे में कुछ युवकों का टेस्ट कई घंटों तक लिया जाता रहा।

उन्होंने कहा कि ढाई बजे तक जब मेरिट वाले युवकों को नहीं बुलाया गया तो उन्होंने नारेबाजी की। उसके बाद उन्हें अंदर बुलाया गया, जिनमें से कई युवक बिना परीक्षा दिए ही चले गए। युवाओं का आरोप है कि कुछ ऐसे व्यक्तियों का टेस्ट लिया गया, जिन्होंने कभी लिखित परीक्षा पास ही नहीं की है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>