Thursday, February 24, 2011

हत्यारे डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मी बर्खास्त

चंडीगढ़। हत्या जैसे संगीन मामलों में सजायाफ्ता पंजाब के पांच पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को एआईजी एमएस छिन्ना ने जवाब दायर कर कहा कि दो डीएसपी और तीन कर्मचारियों को हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक 22 फरवरी को बर्खास्त कर दिया गया है।

नौकरी से बर्खास्त कर्मचारियों में दो डीएसपी रविंदर सिंह और राजेंद्र पाल आनंद, एक एएसआई मलविंदर सिंह, दो कांस्टेबल मनजीत सिंह और गुरचरण सिंह शामिल हैं। एआईजी ने कहा कि छठे पुलिसकर्मी कांस्टेबल दलवीर सिंह को पहले ही दस जुलाई 2010 को बर्खास्त किया जा चुका है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ ने याचिका का निपटारा कर दिया।

हाईकोर्ट ने 17 फरवरी को कहा था कि हत्यारे को सरकारी नौकरी में रहने का हक नहीं है। सजा के खिलाफ अपील विचाराधीन रहने का मतलब नौकरी में बहाली नहीं है। हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस के छह पुलिसकर्मियों को नौकरी से बाहर करने के निर्देश भी दिए थे

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>