Tuesday, February 8, 2011

एलआईसी की फर्जी एजेंसी का भंडाफोड़

लुधियाना। हैबोवाल निवासी महिला ने फिरोजगांधी मार्केट में एलआईसी एजेंसी के नाम से दफ्तर खोला। महिला लोगों को एलआईसी का बीमा लेने और ईनाम निकलने का लालच देकर ठगती रही। ठगी का शिकार हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर से की। पुलिस कमिश्नर की हिदायतों पर थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने दफ्तर से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का नाम सुप्रिया है। वह हैबोवाल की रहने वाली है। उस पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने दफ्तर से एक महिला कर्मचारी को भी हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है।

थाना डिवीजन नंबर पांच के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप वढ़ेरा के अनुसार महिला ने एलआईसी एजेंसी के नाम पर दफ्तर खोल रखा था। महिला ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को फोन करके बीमा पर इनाम निकलने का लालच देकर दफ्तर बुलाती थी। महिला उन्हें चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाती और इनाम हासिल करने के लिए कुछ राशि जमा कराने को कहती। लालच में आए लोग उसके पास रुपये जमा करा देते थे।

जब लोगों को रुपये वापस न मिले और ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। एसएचओ के अनुसार उन्होंने पहले एलआईसी से इस एजेंसी के बारे में पूछा। एलआईसी अफसरों ने कोई भी एजेंसी होने से इंकार किया। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार शाम दबिश देकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दफ्तर से रिकार्ड भी कब्जे में लिया है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>