Thursday, February 24, 2011

बाबा रामदेव को दान में नहीं मिला काला धन? दिग्विजय सिंह ने उठाया सवाल

नई दिल्ली. काले धन के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बाबा रामदेव पर कांग्रेस के हमले थम नहीं रहे हैं। बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि उनके ट्रस्ट को दान में कोई काला धन नहीं मिलता है। यही नहीं, रामदेव ने यहां तक कह डाला है रामदेव कांग्रेस से बड़े देसी ब्रैंड हैं। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, 'ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ और दिव्य योग मंदिर का कुल 11 सौ करोड़ का टर्नओवर है। मेरे पास एक-एक पैसे का पूरा हिसाब है। ट्रस्ट को चंदे के जरिए पैसा मिलता है। पैसे का पूरा हिसाब होता है। दान में कोई काला धन नहीं लिया जाता है।'

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा रामदेव की राजनीति में रुचि बढ़ती जा रही है, इसलिए बेहतर होगा कि वह राजनीतिक पार्टी गठित कर लें और गैर राजनीतिक मंच से राजनीतिक बयानबाजी बंद करें। संसद भवन परिसर में मीडिया से मुखातिब दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव गैर राजनीतिक मंच से राजनीतिक भाषण देना बंद करें और उन्हें जो दान-दक्षिणा मिल रही है, उसे साबित करें कि वह कहीं काला धन तो नहीं है। सिंह ने कहा कि सरकार काले धन को लेकर गंभीर है और केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बाबा रामदेव केवल कांग्रेस पर ही ध्यान लगाए हुए हैं। दूसरे दलों पर उनका ध्यान नहीं है। उन्हें विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होने वाली दान-दक्षिणा को सत्यापित करना चाहिए।'

वहीं, सोमवार को कानपुर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि किसी मुहिम को शुरू करने से पहले बाबा रामदेव को यह साबित करना चाहिए कि उनके पास काला धन नहीं है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि रामदेव को जांच का सामना करना चाहिए कि उनके पास काला धन है या नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेसी सांसद ने रामदेव के योग शिविर में जाकर उन्हें कथित तौर पर गालियां दी थीं।

दूसरी ओर, संत समाज भी अब बाबा रामदेव के खिलाफ खड़ा हो गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बाबा रामदेव की संपत्ति की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने पर विचार कर रहा है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हट योगी ने बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक दशक पहले रामदेव साइकिल पर चलते थे और उनके पास इतना पैसा भी नहीं रहता था कि वे साइकिल का पंचर बनवा सकें। लेकिन आज वे हेलीकॉप्टर में चलते हैं। इसलिए हम उनकी संपत्ति की जांच की मांग करते हैं।'

बाबा रामदेव के आश्रमों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार से दस किलोमीटर की दूरी पर मौजूद आश्रम के अलावा हरियाणा में अरावली की पहाड़ियों के नजदीक और स्कॉटलैंड में रामदेव के आश्रम बन चुके हैं। बाबा रामदेव ने कहा था कि वह आयुर्वेद और योग का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं जहां इलाज, शोध और अध्यापन किया जाए। बाबा रामदेव ने हाल ही में स्कॉटलैंड में बीस लाख पाउंड स्टर्लिंग में एक टापू खरीदा है। कुंब्रे द्वीप विदेशों में उनके मुख्य केंद्र के तौर पर काम करेगा। इस द्वीप का अधिग्रहण भारतीय मूल के स्कॉटिश दंपती सैम और सुनीता पोद्दार ने सितंबर, 2009 में किया था। इस द्वीप का कामकाज रामदेव के पतंजलि योगपीठ (यूके) ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। रामदेव ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे जून में एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। रामदेव इनदिनों देश भर में भारत स्वाभिमान यात्रा कर रहे हैं।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>