Saturday, February 19, 2011

डिसमिस होंगे हत्या के दोषी डीएसपी

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस विभाग ने वीरवार को हाईकोर्ट द्वारा दो डीएसपी और चार पुलिसकर्मियों को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा के चलते डिसमिस करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीपीजी कार्यालय ने जिन चार पुलिसकर्मियों को डिसमिस करने के लिए संबंधित यूनिटों के प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं, उनमें एएसआई मलविंदर सिंह, कांस्टेबल मनजीत सिंह, कांस्टेबल दलबीर सिंह और कांस्टेबल गुरचरण सिंह शामिल हैं। डीएसपी रविंदर कुमार और राजिंदर पाल सिंह आनंद को शनिवार को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए जा सकते हैं।

इस संबंध में गृह विभाग के प्रखुख सचिव डीएस बैंस ने कहा कि फिलहाल इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार जल्द कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट ने वीरवार को एक मामले में स्पष्ट किया था कि हत्या और अन्य गंभीर मामलों में दोषी अधिकारियों को सरकारी नौकरी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसी के चलते चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बैंच ने इन अधिकारियों और कर्मचारियों को डिसमिस करने का आदेश दिया था। अदालत ने डीजीपी से 21 फरवरी को कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>