मानेसर (हरियाणा) ! देश के प्रमुख आतंकवाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 2015 के अंत तक आधुनिकीकरण के बाद उसके पास सुपर ब्लैक कैट कमांडो होगा।
एनएसजी के महानिदेशक राजन मेधकर ने कहा, ''एनएसजी हमारे कमांडो को सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण देने की पंचवर्षीय योजना पर काम कर रहा है।''
एनएसजी के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आने वाले समय में कमांडो अधिक सामर्थ्य के साथ मुकाबला कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण के बाद कमांडो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे। हर कमांडो अपने आप में एक इकाई होगा। उनके पास ग्लोबल पोजिशनिंग प्रणाली, शरीर पर धारण करने योग्य कम्प्यूटर, स्वचालित कैमरे, खुद काम करने वाली चिकित्सा पध्दति जैसी कई सुविधाएं होंगी।
कमांडो को नियंत्रित करने वाला व्यक्ति हर कमांडो को देख सकेगा।
उन्होंने कहा कि कमांडो को प्रशिक्षण और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने के लिए एनएसजी फ्रांस, इजरायल, जर्मनी और अन्य देशों के सर्वोत्तम सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग का आदान-प्रदान कर रहा है।
भविष्य में अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन के साथ भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।