Wednesday, November 30, 2011

केंद्र सरकार के मंत्री अपनी जेबें भरने में लगे’


 

मुक्तसर. केंद्र सरकार के मंत्री देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की बजाए अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। इसे रोकने के लिए जरूरी है कि देश में सख्त लोकपाल बिल पास किया जाए। यह बात बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर ने वीरवार को गिदड़बाहा हलके के दौरे दौरान कही।

उन्होंने गांव करनीवाला, भुंदड़, लुंडेवाला, बादियां, कराईवाला, गुरुसर, बबाणीयां, हुसनर, बुट्टर बखूआ और भारू में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। केंद्र सरकार द्वारा मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में 51 प्रतिशत सीधे निवेश की स्वीकृति दिए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकारी बिल का प्रारूप पढ़ने के बाद ही किसानों और छोटे दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित फैसला लिया जाएगा। हरसिमरत ने कोटभाई में सांझ केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम लोगों में तालमेल बढ़ाने के लिए इस तरह के सेंटर खोले जा रहे हैं। इससे आम लोगों को अधिक सहूलियतें मिलेंगी। यहां लोगों को 20 सेवाएं मिलेंगी।


Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>