चंडीगढ़. पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा संपन्न होते ही भाजपा में पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की कवायद तेज हो गई है।
चुनाव में सशक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रदेश भाजपा के अलावा बिहार की तर्ज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की तरफ से भी सर्वे कराया जा रहा है। पहले चरण के सर्वे में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से वर्तमान विधायकों के अलावा कई नए चेहरे सशक्त दावेदार के तौर पर उभर कर सामने आए हैं।
भाजपा कुल 23 विस क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी। फिलहाल पार्टी के 19 विधायक हैं। दो से इससे ज्यादा बार विधानसभा चुनाव हार चुके उम्मीदवारों को पार्टी ने इस बार पार्टी टिकट न देने का फैसला किया है। वर्तमान विधायकों में से कुछ के बुजुर्ग होने या कुछ की खराब परफॉरमेंस की वजह से इस बार चुनावों में पार्टी टिकट कट सकता है। चुनाव में इस बार पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी किस्मत अजमा सकते हैं। पार्टी की राज्य मंे अच्छी परफॉरमेंस की वजह से उन्हें पठानकोट विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा हैं।
आडवाणी की क्लीन चिट से राहत
जन चेतना यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की ओर से विवादों में फंसे विधायकों व पूर्व मंत्रियों को क्लीन चिट दिए जाने से पंजाब भाजपा को बड़ी राहत मिली है। पंजाब के मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण हटाया गया था। आडवाणी ने दो दिन पहले चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया था कि उन्हें हटाने का कारण भ्रष्टाचार नहीं था।
विधासभा क्षेत्र वर्तमान विधायक दावेदार
पठानकोट मास्टर मोहन लाल अश्वनी शर्मा बटाला जगदीश साहनी नरेश महाजन, विवेक मोदगिल अमृतसर (नॉर्थ) अनिल जोशी डॉ. बलदेव चावला अमृतसर (सेंट्रल) लक्ष्मीकांता चावला श्वेत मलिक, तरूण चुग अमृतसर (वेस्ट) ---------------- रिटा. एसपी केवल कुमार, राकेश कुमार जालंधर (नॉर्थ) केडी भंडारी रवि महेंद्रू, राकेश राठौड़ जालंधर (वेस्ट) भगत चुन्नी लाल महंेद्र भगत, विजय सांपला जालंधर (सेंट्रल) मनोरंजन कालिया मेयर राठौड़ लुधियाना (नॉर्थ) हरीश बेदी प्रवीण बंसल लुधियाना (सेंट्रल) सतपाल गोसाई अमित गौसाई अबोहर ------- शिवराज गोयल, संदीप रिणवा, विजय लक्ष्मी भादों सुजानपुर दिनेश बब्बू सतपाल सैनी दीनानगर प्रिंसिपल सीता राम बीडी ध्रूपड़ दसूहा अमरजीत सिंह शाही रघुनाथ राणा नरोत मेहरा बिश्म्भर दास जोगिंदर शीन और विनोद कुमार फगवाड़ा चौ. स्वर्णा राम सोम प्रकाश फाजिल्का ट्रांसपोर्ट मंत्री सुरजीत ज्याणी (टिकट मिलना तय) होशियारपुर तीक्ष्ण सूद (टिकट मिलना तय) मुकेरिया अरूणोश शाकिर (टिकट मिलना तय) राजपुरा राज खुराना (टिकट मिलना तय) फिरोजपुर सुखपाल सिंह नन्नू कमल शर्मा गढ़शंकर ---------------- महेंद्र पाल मान, अविनाश राय नंगल ---------------- डॉ. गौतम और राकेश शर्मा