बरनाला,16 नवम्बर पंजाब प्रदेश कांग्रेस द्वार पंजाब भर में की जा रही सफल व विशाल रैलीयों को मिल रहे पंजाब वासियों द्वारा भरवें हुंगारों ने अकाली व भाजपा पार्टीयों के सांस सुखाकर रख दिए है। यह विचार व्यक्त करते पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी ट्रांसपोर्ट सैल के कार्यकारी मैंबर हरिन्द्र ङ्क्षसह सीरां ढिल्लों व पूर्व सरपंच व मैंबर विजीलैंस एंड मोनीटङ्क्षरग कमेटी के सदस्य
गुरदर्शन बराड़ ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र ङ्क्षसह पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की जा रही पंजाब भर में रैलीयों ने सिद्ध कर दिया है कि अब अकाली भाजपा सरकार कुछ दिनों की ही मेहमान है व पंजाब वासी इसको गद्दी से उतार कर ही सांस लेंगे। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार की असफल नीतियों कारण कांग्रेस सरकार ने जो पंजाब नंबर 1 राज् य था वह 26 वें नंबर पर पहुंच गया है। पंजाब की आॢथक स्थिती पूरी तरह डगमगा गई है। विकास के नाम पर किए जा रहे संगत दर्शन ड्रामेबाजी से अधिक कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि रेता,बजरी,केवल टी.वी.ट्रांसपोर्ट पर बादल परिवार ने पूरी तरह कब्जा करके पंजाब में बेरोजगारी व महंगाई बढ़ाई है जिस कारण आज पंजाब के 25 लाख बेरोजगार युवक अपने हाथों में डिग्रीयां लेकर घुम रहे है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बारे रथ यात्रा करने वाले अडवान को यह बात समझ लेनी चाहिए कि अभी ही भाजपा के चार वजीरों को भ्रष्टाचार के कारण ही मंत्री मंडल में से निकाला गया था व अकाली भी कोई दुध के धूले नहीं । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी रैलीयों को पंजाब वासियों द्वारा मिल रहे भारी हुंगारे को देखकर अकालियों की आंखे खुल जानी चाहिए कि पंजाब के लोग इस समय कांग्रेस पार्टी की पीठ पर पूरी तरह खड़े है व अकालियों द्वारा किए जा रहे विकास कामों के कू ड़ प्रचार अच् छी तरह समझ चुके है कि पंजाब में जो थोड़ा बहुत विकास हो रहा है वह केन्द्र सरकार द्वारा भेजी ग्रांटों कारण ही हो रहा है।
गुरदर्शन बराड़ ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र ङ्क्षसह पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की जा रही पंजाब भर में रैलीयों ने सिद्ध कर दिया है कि अब अकाली भाजपा सरकार कुछ दिनों की ही मेहमान है व पंजाब वासी इसको गद्दी से उतार कर ही सांस लेंगे। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार की असफल नीतियों कारण कांग्रेस सरकार ने जो पंजाब नंबर 1 राज् य था वह 26 वें नंबर पर पहुंच गया है। पंजाब की आॢथक स्थिती पूरी तरह डगमगा गई है। विकास के नाम पर किए जा रहे संगत दर्शन ड्रामेबाजी से अधिक कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि रेता,बजरी,केवल टी.वी.ट्रांसपोर्ट पर बादल परिवार ने पूरी तरह कब्जा करके पंजाब में बेरोजगारी व महंगाई बढ़ाई है जिस कारण आज पंजाब के 25 लाख बेरोजगार युवक अपने हाथों में डिग्रीयां लेकर घुम रहे है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बारे रथ यात्रा करने वाले अडवान को यह बात समझ लेनी चाहिए कि अभी ही भाजपा के चार वजीरों को भ्रष्टाचार के कारण ही मंत्री मंडल में से निकाला गया था व अकाली भी कोई दुध के धूले नहीं । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी रैलीयों को पंजाब वासियों द्वारा मिल रहे भारी हुंगारे को देखकर अकालियों की आंखे खुल जानी चाहिए कि पंजाब के लोग इस समय कांग्रेस पार्टी की पीठ पर पूरी तरह खड़े है व अकालियों द्वारा किए जा रहे विकास कामों के कू ड़ प्रचार अच् छी तरह समझ चुके है कि पंजाब में जो थोड़ा बहुत विकास हो रहा है वह केन्द्र सरकार द्वारा भेजी ग्रांटों कारण ही हो रहा है।