Wednesday, November 16, 2011

आडवाणी का दरबार साहिब में विरोध



 
 16/11/11 
     
 
अमृतसर.भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भारी विरोध के बीच श्री हरमंदिर साहिब में मंगलवार सुबह माथा टेका। कई सिख संगठन 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर आडवाणी की किताब में की गई टिप्पणी से खफा थे।
उन्होंने आडवाणी को घेरने की कोशिश की पर वे खामोश रहे। विरोध के चलते आडवाणी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गईं। आडवाणी जैसे ही परिसर के पास पहुंचे, सैकड़ों शिअद (अ) कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका विरोध किया।
स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस बल ने आडवाणी को घेरे में ले लिया। एसजीपीसी टास्क फोर्स ने भी आडवाणी के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाए रखा। सुबह से ही सिमरनजीत मान और अकाली दल दिल्ली के समर्थक दर्शनी ड्योढ़ी के बाहर आडवाणी का इंतजार कर रहे थे।
एसजीपीसी बिफरा
विरोध पर एसजीपीसी ने कहा कि मान समर्थकों की यह कार्रवाई गुरु घर की मर्यादा के खिलाफ है।
पहनाया सिरोपा
अरदास के बाद जब आडवाणी सूचना केंद्र पहुंचे तो वहां मौजूद एसजीपीसी कर्मियों ने उन्हें सिरोपा भेंट किया।
मिली मानसिक शांति
आडवाणी ने विजिटर्स रजिस्टर में लिखा कि यहां माथा टेकने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>