Wednesday, November 9, 2011

लोगों का पैसा डूब रहा


 
चंडीगढ़. 120 दिनों में राशि दोगुना करने के कंपनी के दावों में फंसकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के निवेशकों के 1500 करोड़ रुपए डूब गए हैं। ये कंपनी विदेशों से आपरेट हो रही हैं। ऐसी ही कंपनियों यूनिपे टू यू और यूनिगेट अव्वे के खिलाफ निवेशकों की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने वित्त मंत्रालय से जवाब तलब करते हुए स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

कोर्ट ने केंद्र के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल डॉ. अनमोल रत्न सिद्धू को कहा कि लोगों की राशि लेकर कंपनियां चंपत हो रही हैं और केंद्र हाथ पर हाथ रखे बैठा है। जीरकपुर निवासी नरदीप सैनी समेत कुल तीस की याचिका में कहा गया कि दोनों कंपनियों ने वर्ष 2009 में ऑन लाइन काम शुरू किया। कंपनी के राशि दोगुनी करने के दावे पर हजारों ने इसमें निवेश किया। शुरू में तो भुगतान हुए लेकिन सितंबर 2010 में कंपनी ने भुगतान करना बंद कर दिया।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>