नई दिल्ली वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा को राजधानी में सफल बनाने के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई ने पूरी ताकत झोंक दी है। आडवाणी की यात्रा रविवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी। 40 दिन की यात्रा का समापन रामलीला मैदान में एक जनसभा के साथ होना है। गाजीपुर बॉर्डर पर ढोल-नगाड़े व हाथी-घोड़े व बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ता यात्रा के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। यहां दिल्ली देहात के कार्यकर्ताओं की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इसके बाद एक जुलूस की शक्ल में यात्रा विकास मार्ग, आईटीओ, बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला मैदान की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने पिछले एक महीने में 500 से अधिक छोटी-बड़ी सभाएं आयोजित की। हर सभा में इलाके के लोगों का केंद्र व दिल्ली सरकार की कारगुजारियों को लेकर भारी जनाक्रोश झलका। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में यात्रा का समापन तो हो रहा है लेकिन यह एक जनआंदोलन की शुरूआत होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली नगर निगम के सभी भाजपा पार्षदों व विधायकों को अधिक से अधिक लोगों को जुटाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।