अम्बाला. ट्रेन में बेहोश मिले यात्री को पंजाब के फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर नशा देकर लूटा गया था। मंगलवार पूरी तरह से होश में आए यात्री ने जीआरपी को आपबीती बताई जिसके बाद जीआरपी ने जीरो एफआईआर काटकर केस फिल्लौर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है। बेहोश मिले यात्री की पहचान धनबाद निवासी मोहम्मद आजम के तौर पर हुई है।
मोहम्मद आजम ने जीआरपी को बताया कि उसने 13 नवंबर को फिल्लौर से धनबाद के लिए ट्रेन पकड़नी थी। वह स्टेशन पर कुछ देरी से पहुंचा जिस वजह से उसकी ट्रेन चली गई। वह स्टेशन पर अगली ट्रेन की इंतजार में बैठ गया। वहां एक युवक आया जिसने उसे कहा कि उसे भी धनबाद जाना है। उसने उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और उसे फ्रूटी पीने के लिए दी।
उसके बाद उसे होश नहीं रहा। होश आने पर उसने खुद को सिविल अस्पताल में पाया। उधर, जांच के दौरान जीआरपी को पता चला कि मोहम्मद आजम से दो हजार नकदी व सामान लूटने के बाद बदमाशों ने उसे बेहोशी की हालत में किसान एक्सप्रेस में बिठा दिया था।
मोहम्मद आजम ने जीआरपी को बताया कि उसने 13 नवंबर को फिल्लौर से धनबाद के लिए ट्रेन पकड़नी थी। वह स्टेशन पर कुछ देरी से पहुंचा जिस वजह से उसकी ट्रेन चली गई। वह स्टेशन पर अगली ट्रेन की इंतजार में बैठ गया। वहां एक युवक आया जिसने उसे कहा कि उसे भी धनबाद जाना है। उसने उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और उसे फ्रूटी पीने के लिए दी।
उसके बाद उसे होश नहीं रहा। होश आने पर उसने खुद को सिविल अस्पताल में पाया। उधर, जांच के दौरान जीआरपी को पता चला कि मोहम्मद आजम से दो हजार नकदी व सामान लूटने के बाद बदमाशों ने उसे बेहोशी की हालत में किसान एक्सप्रेस में बिठा दिया था।