Wednesday, November 16, 2011

बच्चे के लिए बदमाश से भिड़ गई दादी

सोनीपत
लकड़ी के मंदिर पर पालिश करने के बहाने एक बदमाश ने जीवन नगर में एक साल के बच्चे को चाकू की नोक पर लेकर उसकी दादी से 20 हजार रुपए की मांग की, लेकिन दादी की हिम्मत के आगे बदमाश को हार माननी पड़ी और वह भाग खड़ा हुआ। बदमाश ने चाकू से दादी-पोते को घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जीवन नगर में रमेश का घर है। रमेश ने घर में लकड़ी का मंदिर बनवाया है। इसकी पालिश का काम रह गया था। काफी दिन बाद मंगलवार को कारीगर घर पहुंचा। उस समय रमेश की पत्नी सरोज व उसका एक साल का पोता गर्वित घर पर था। सरोज ने बताया कि कारीगर ने घर में अंदर आते ही दरवाजा बंद कर लिया और गर्वित की गर्दन पर चाकू रखकर २० हजार रुपए की मांग की। इस पर सरोज ने हिम्मत दिखाते हुए पोते को छीन लिया। साथ ही बदमाश से भिड़ गई। बदमाश ने सरोज पर चाकू से हमला भी किया, पर उसने उसे छोड़ा नहीं। जब बदमाश ने दरवाजा खोला तो सरोज ने उसे धक्का दिया और शोर मचा दिया। इस पर बदमाश भाग खड़ा हुआ। गर्वित के हाथ पर चाकू लगा है। पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस को भी मामले की शिकायत दी गई है।

Uploads by drrakeshpunj

Error loading feed.

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>