चंडीगढ़. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का कहना है कि पंजाब में दोबारा अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। पंजाब सरकार ने लोगों के हित में अच्छा काम किया है। इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की जितनी तारीफ की जाए कम है।
चंडीगढ़ सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय में राजनाथ सिंह ने यह बात कही। वे बुधवार को चप्पड़चिड़ी में बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में बने स्मारक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ आए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने पंजाब से भेदभाव किया है।
शिअद की ओर से एफडीआई का समर्थन और भाजपा के विरोध करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अकाली दल से बातचीत जारी है। शीघ्र ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में बीजेपी की ओर से लाया गया एडजोर्नमेंट मोशन स्वीकार होना चाहिए और एफडीआई के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।
यह मांग रूल्स व प्रक्रिया के तहत ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मसले पर डटी रहेगी और किसी तरह का समझौता नहीं होगा। एफडीआई का प्रस्ताव तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।