Sunday, November 20, 2011

दस हजार दो, पोस्ट ऑफिस खोलो


शिमला डाक विभाग प्रदेशवासियों के लिए अनूठी योजना लेकर आया है। अब कोई भी 12वीं पास 10 हजार सिक्योरिटी जमा कर अपने गांव या कस्बे में पोस्ट ऑफिस चला पाएगा। विभाग ऐसी कोई भी फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति को हर माह दो हजार रुपए से अधिक आय होने का दावा कर रहा है। डाक विभाग की योजना से जहां आउटडेटेड हो चुकी डाक व्यवस्था पुनर्जीवित होगी वहीं लोगों को अब घर पर ही डाक सुविधा मिलेगी।


प्रदेश में दूरदराज के क्षेत्रों में डाकघर काफी दूर होते हैं। इससे लोगों को डाक संबंधी काम के लिए दूर जाना पड़ता है। बुजुर्गो को पेंशन लेने में काफी कठिनाइयां आ रही है। यह प्रणाली शुरू होने से बुजुर्गो के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी।


चीफ जनरल पोस्ट मास्टर एससी जड़ोदिया ने कहा कि इस प्रणाली में पारदर्शिता अपनाई जाएगी। यदि कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसकी फ्रेंचाइजी रद्द हो जाएगी।

84 फ्रेंचाइजी को मान्यता
डाक विभाग ने 9 खंडों में 84 फ्रेंचाइजी को मान्यता दे दी है। जो इसके अंतर्गत अपना कामों का संचालन करेंगे। विभाग को मंडी से अच्छा रिस्पांस मिला है।
मंडी 19
हमीरपुर 11
धर्मशाला 13
देहरा 13

कमीशन पर काम
डाक विभाग के फ्रेंचाइजी को काम के बदले कमीशन देगा।
सेवा कमीशन
डाक टिकट : 5 फीसदी
स्पीड पोस्ट बुकिंग : 2 रुपए
रजिस्ट्री बुकिंग : 2 रुपए
टेलीफोन बिल : 2 रुपए
मनीऑर्डर : 3.51 रुपए

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>