कोटकपुरा. कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अकाली-भाजपा के शासन में पंजाब का विकास नहीं, विनाश हुआ है। बादल परिवार ने सत्ता पर बने रहने के लिए हमेशा झूठ का सहारा लिया है, लेकिन पंजाब की जनता अब इनको पहचान गई है। उन्होंने कहा, सत्ता पर्वितन होने से ही राज्य का विकास संभव है।
कैप्टन ने कहा, पंजाब में 47 लाख युवा बेरोजगार हैं। पंजाब के विनाश के लिए अकाली दल को जिम्मेदार मानते हुए कैप्टन ने कहा, 1966 में अलग पंजाबी प्रांत की मांग को अकाली दल की एक बड़ी गलती थी। इससे उद्योग एवं पर्यटन की दृष्टि से अहम क्षेत्र पंजाब से अलग हो गए, जिसका खामियाजा पंजाब को बेरोजगारी व आर्थिक तंगहाली के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, अकाली नेताओं द्वारा रेत की खदानों की अंधाधुंध खुदाई व निकासी सेम-नालों के बहाव न होने से ऐसी विकट स्थिति हुई है।
ईंट का जवाब पत्थर से दो
कैप्टन ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा, अकाली अगर पत्थर मारें तो तुम इसका जवाब पत्थर से दो। पार्टी तुम्हारे पीछे खड़ी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले अफसरों को सत्ता में आने के बाद उल्टा लटकाया जाएगा। इसलिए वे ध्यान रखें कि कैसे काम करना है।