Wednesday, November 30, 2011

एसडीएम की रहस्यमयी मौत, डेड बॉडी से खुल सकता है राज!


आनंदपुर साहिब (रोपड़)/अमृतसर.आनंदपुर साहिब के एसडीएम डॉ. करनबीर सिंह मान का शव मंगलवार सुबह कोटला पावर हाउस के गेटों के पास से बरामद हो गया। डॉ. मान सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। बाद में उनकी सरकारी जिप्सी (पीबी12जे-0330) भाखड़ा नहर के लमलैहड़ी पुल के पास पटरी पर मिली थी। इसी गाड़ी में उनका मोबाइल और ऐनक भी बरामद हुए थे।


2005 बैच के पीसीएस अधिकारी डॉ. मान ने आनंदपुर साहिब में 3 अगस्त 2011 को चार्ज संभाला था। वे फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव तलानिया के रहने वाले थे। डॉ. मान की बहन इस समय विदेश में है। उनकी बहन के आने पर उनका अंतिम संस्कार 1 दिसंबर को तलानिया में किया जाएगा।उधर, शव मिलने की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीबीआई जांच कराई जाए

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राजिंदर कौर भट्ठल ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। भट्ठल ने कहा कि ये मामला संगीन है और किसी पीसीएस अधिकारी की इस तरह लाश का मिलना कई सवाल खड़े करता है। वहीं अपने भतीजे डॉ. मान की मौत पर अकाली दल मान के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने भी इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>